2022 के विनायक व संकष्टी चतुर्थी की संपूर्ण तिथियां व उनमें भेद

       क्या है विनायक एवं संकष्टी चतुर्थी में अंतर -

ganesh ji
Shri Ganesh ji

  जैसा कि हम सभी जानते हैं, चंद्रमास के अनुसार एक माह में 2 पक्ष होते हैं। जो 15-15 दिन के होते हैं और जिन्हें कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष के नाम से जानते हैं। इन दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश को समर्पित है। चंद्रमा के घटते बढ़ते कला पर आधारित होने के कारण, जब यह चतुर्थी तिथि कृष्ण पक्ष में पड़ती है, तब उस चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं। जबकि शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी तिथि को श्री सिद्धि विनायक या विनायकी चतुर्थी के नाम से जानते हैं। यद्यपि प्रथम पूज्य श्री गणेश जी को दोनों ही चतुर्थियां अत्यंत प्रिय हैं। किंतु अलग-अलग पक्षों, दिन व ग्रह नक्षत्रों के अनुसार इनके महत्त्व  भी बढ़ जाया करते हैं। जिस कारण से कुछ लोग संकष्टी चतुर्थी के तो कुछ लोग विनायकी चतुर्थी के गणेश पूजन को विशेष महत्व देते हैं। 

     मंगल मूर्ति श्री गणेश के चतुर्थी तिथि का व्रत व पूजन करने वाले उपासको की सुविधा हेतु 2022 के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की संपूर्ण जानकारी दी जा रही है।

 

शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले विनायक चतुर्थी व्रत के दिन व तारीख

6 जनवरी दिन गुरुवार - पौष मास विनायक चतुर्थी

4 फरवरी दिन शुक्रवार - माघ मास विनायक चतुर्थी

6 मार्च दिन रविवार - फाल्गुन मास विनायक चतुर्थी

5 अप्रैल दिन मंगलवार - चैत्र  मास विनायक चतुर्थी

4 मई दिन बुधवार - वैशाख मास विनायक चतुर्थी

3 जून दिन शुक्रवार - ज्येष्ठ मास विनायक चतुर्थी

3 जुलाई दिन रविवार - आषाढ़ मास विनायक चतुर्थी

1 अगस्त दिन सोमवार - श्रावण मास विनायक चतुर्थी

31 अगस्त दिन बुधवार - भाद्रपद मास विनायक चतुर्थी

29 सितंबर दिन गुरुवार - अश्विन मास विनायक चतुर्थी

28 अक्टूबर दिन शुक्रवार - कार्तिक मास विनायक चतुर्थी

27 नवंबर दिन रविवार- मार्गशीर्ष मास विनायक चतुर्थी

26 दिसंबर दिन सोमवार - पौष मास विनायक चतुर्थी




कृष्ण पक्ष में पड़ने वाले संकष्टी चतुर्थी व्रत के दिन व तारीख-

21 जनवरी दिन शुक्रवार - माघ मास संकष्टी चतुर्थी

20 फरवरी दिन रविवार- फाल्गुन मास संकष्टी चतुर्थी

21 मार्च दिन सोमवार- चैत्र मास संकष्टी चतुर्थी

19 अप्रैल दिन मंगलवार- वैशाख मास संकष्टी चतुर्थी/अंगारकी चतुर्थी

19 मई दिन गुरुवार - ज्येष्ठ मास संकष्टी चतुर्थी

17 जून दिन शुक्रवार - असाढ़ मास संकष्टी चतुर्थी

16 जुलाई दिन शनिवार - श्रावण मास संकष्टी चतुर्थी

15 अगस्त दिन सोमवार- भाद्रपद मास संकष्टी चतुर्थी/बहुला चतुर्थी

13 सितंबर दिन मंगलवार- अश्विन मास संकष्टी चतुर्थी/अंगारकी चतुर्थी

13 अक्टूबर दिन गुरुवार- कार्तिक मास संकष्टी चतुर्थी

12 नवंबर दिन शनिवार- मार्गशीर्ष मास संकष्टी चतुर्थी

11 दिसंबर दिन रविवार- पौष मास संकष्टी चतुर्थी














Post a Comment

Previous Post Next Post