वर्ष 2022 संपूर्ण शिवरात्रि व्रत लिस्ट

 हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का बहुत ही विशेष महत्व होता है। प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि भगवान शिव को समर्पित मासिक शिवरात्रि के नाम से जानी जाती हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि की मध्य रात्रि को ही भगवान भोलेनाथ शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे। मान्यता है कि इसी समय ब्रह्मा और विष्णु ने पहली बार भगवान शिव के शिवलिंग रूप का पूजन किया। मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की विशेष रूप से पूजा व अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत रखने और पूजा करने से भगवान सदाशिव अपने भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।  


Shiv Family
Shiv Parivar

वर्ष 2022 के सभी मासिक शिवरात्रि के दिन व तारीख -

1 जनवरी पौष मास दिन शनिवार  मासिक शिवरात्रि 

30 जनवरी माघ मास दिन रविवार मासिक शिवरात्रि 

1 मार्च फाल्गुन मास दिन मंगलवार महाशिवरात्रि

30 मार्च चैत्र मास दिन बुधवार मासिक शिवरात्रि

29 अप्रैल वैशाख मास दिन शुक्रवार मासिक शिवरात्रि

28 मई ज्येष्ठ मास दिन शनिवार मासिक शिवरात्रि

27 जून आषाढ़ मास दिन सोमवार मासिक शिवरात्रि

26 जुलाई श्रावण मास दिन मंगलवार मासिक शिवरात्र

25 अगस्त भाद्रपद मास दिन गुरुवार मासिक शिवरात्रि

24 सितंबर आश्विन मास दिन शनिवार मासिक शिवरात्रि

23 अक्टूबर कार्तिक मास दिन रविवार - मासिक शिवरात्रि

22 नवंबर मार्गशीर्ष मास दिन मंगलवार - मासिक शिवरात्रि

21 दिसंबर पौष मास दिन बुधवार - मासिक शिवरात्रि










Post a Comment

Previous Post Next Post